तेरा आना ख़ुदा की रहमत है
तेरी बातें ज़िन्दगी की नेमत है
तेरा होना हर लम्हा त्यौहार है
तेरी मुस्कान जो मिलनसार है
तेरे क़दमों से घरोंदा पाक है
तेरी कमी से जीवन ख़ाक है
तेरा नखरा तो बजता साज़ है
तेरे दिल की सच्ची आवाज़ है
तेरा इश्क़ वो रूहानी दौलत है
'निर्जन'की जिस से शोहरत है
#तुषाररस्तोगी