$ 0 0 कुछ ऐसे रिश्ते होते हैंजो दिल में बस जाते हैंआदत बनकर रहते हैंछूटे से छूट ना पाते हैंख़ुशबू बन कर जीते हैंगुलशन जैसे महकते हैंगुलाब से खिल जाते हैंकांटो में साथ निभाते हैं'निर्जन'बस ये कहता हैऐसे रिश्तों को खो न देनाजीवन को यही सजाते हैंवो दिल से जहाँ बनाते हैं